नक्सलियों ने खनिज कार्य में लगे 27 वाहनों को फूंका

Last Updated 25 Nov 2015 03:02:23 PM IST

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कांकेर जिले के दुर्गकोंदल थानांतर्गत हाहालददी माइंस में नक्सलियों ने फिर एक बार बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए 27 वाहनों में आग लगा दी.


(फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम बंजारी मंदिर के पीछे पहाड़ी पर 150 से अधिक हथियारबंद नक्सली खदान पर पहुंचे और मजदूरों का काम बंद कराकर भगा दिया.

खदान में मौजूद 15 हाइवा, 7 पोकलेन , 3 जेसीबी, 2 स्कार्पियों, एक क्लूजर और तीन अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इससे लाखों रूपए का नुकसान हुआ है.

वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली पड़गाल होते हुए बंगाचार की ओर भाग गए. मजदूरों के अनुसार नक्सली पड़गाल की ओर से ही खदान तक पहुंचे थे. इनमें हथियार बंद महिलाएं भी थीं.

कांकेर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि घटना स्थल पर बुधवार तड़के फोर्स पहुंच गई है.

उन्होंने बताया कि बुधवार को नक्सली बंद के चलते  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.

दुर्गकोंदल थाना प्रभारी आई तिर्की ने बताया कि आगजनी की सूचना पर कैंप की टीम रवाना की गयी है. अब तक नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है. वाहनों की गिनती की जा रही है. नक्सलियों ने 25 से अधिक वाहनों में आग लगा दी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment