कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए

Last Updated 30 Aug 2015 12:50:19 PM IST

छत्तीसगढ के कवर्धा जिला प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश (फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कलेक्टर धनंजय देवांगन ने यहां बोडला विकासखंड के सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान आदिवासी बैगा बहुल विकासखंड बोडला के अंतर्गत आने वाले 120 ग्राम पंचायतों और उनके आश्रित गांवों में राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में नोडल अधिकारियों की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट की समीक्षा की गयी.

कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कुकरापानी क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी परमेर धुर्वे को अपने क्षेत्र में सतत रूप से निरीक्षण नहीं करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. इसी तरह बोंदा क्षेत्र में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के निरंतर अनुपस्थित रहने पर भी नोटिस जारी करने के लिए कहा है.

उन्होने रहंगी ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका की नयी भर्ती करने के निर्देश दिए है.

कलेक्टर ने शितलपानी में संचालित योजनाओं और निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए कायरें में उदासीनता बरतने पर ग्राम सरपंच और सचिव के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment