कन्या आश्रम में बाल उत्पीडन, दो निलंबित

Last Updated 26 Aug 2015 01:13:08 PM IST

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक कन्या आश्रम में बाल उत्पीडन का आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.


बाल उत्पीडन (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक कन्या आश्रम में बाल उत्पीडन के मामले में लापरवाही के चलते दो लोगों को निलंबित कर दिया गया है. मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
          
आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त जेआर नागवंशी ने बुधवार को बताया कि बगीचा विकासखंड के पत्ताकेला स्थित कन्या आश्रम स्कूल की अधीक्षिका सुमति चौहान के रिश्तेदार पिन्टू चौहान द्वारा दो छात्राओं से अश्लील हरकत करने की शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई गई थी.

जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद अपने कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में आश्रम अधीक्षिका तथा सहायक शिक्षक वीरेंद्र प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
           
उन्होंने बताया कि छाओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में अधीक्षिका के बेटे प्रेमजीत व एक अन्य युवक पिन्टू चौहान के खिलाफ बगीचा थाने में आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment