छत्तीसगढ के सुकमा में जनअदालत, पत्नी के सामने पति का हत्या

Last Updated 28 Jun 2015 03:34:51 PM IST

छत्तीसगढ के सुकमा में नक्सलवाद का साथ छोड़ने से पहले ही अपने पूर्व साथी हेमला भगत की उसकी पत्नी कोसी के सामने जनअदालत में हत्या कर दी.


छत्तीसगढ के सुकमा में जनअदालत, पत्नी के सामने पति का हत्या (फाइल फोटो)

इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी पत्नी को बंधक बनाकर रख लिया गया.

सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह गादीरास थाने के गोंडेरास और पोटाली गाँव के बीच जंगलों में माओवादियों ने कथित जन-अदालत लगाई थी जहां अपने साथी हेमला भगत और उसकी पत्नी कोसी भगत को सजा सुनाई गई.

भगत दंपत्ति का कसूर था कि वे नक्सलवाद का दामन छोड़ चुके थे और जल्द ही पुलिस के सामने समर्पण करने वाले थे. जिससे परेशान नक्सलियों ने हेमला भगत को काफी समझाया गया कि वह नक्सलवाद का दामन न छोड़े बावजूद भगत दंपति नहीं माने तो दोनों को जन अदालत में ले गए और पत्नी के सामने पति की हत्या कर दी.

भगत मलगेर एरिया कमेटी का मेंबर था जबकि उसकी पत्नी नक्सलियों के दण्डकारण्य किसान मजदूर संघ डीकेएमएस की अध्यक्ष बताई गई है. हेमला की पत्नी कोसी अभी भी नक्सलियों के कब्जे में है.

एएसपी संतोष सिंह ने नक्सलियों के इस खूनी वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि भगत मूलत: बीजापुर जिले के गंगालूर के सावनार गांव का निवासी है. पुलिस हेमला भगत के शव को बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment