छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, तीन नए मंत्रियों ने ली शपथ

Last Updated 22 May 2015 01:37:21 PM IST

छत्तीसगढ़ की 18 माह पुरानी रमन सरकार का विस्तार करते हुए शुक्रवार को इसमें तीन मंत्रियों को और शामिल किया गया.


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (फाइल फोटो)
राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने राजभवन में आयोजित समारोह में श्री दयालदास बघेल, भैय्याराम रजवाड़े और महेश गागड़ा को कैबिनेट मंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, आला अधिकारी और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
 
मंत्रिमंडल में शामिल बघेल मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री जबकि रजवाड़े और गागड़ा संसदीय सचिव रह चुके हैं. बघेल अनुसूचित जाति वर्ग से और गागड़ा आदिवासी वर्ग से हैं.
 
गागड़ा मंत्रिमंडल के सबसे युवा हैं और वह दूसरी बार घुर नक्सल प्रभावित बीजापुर से विधायक चुने गए हैं. तीन मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने के बाद संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार मंत्रिमंडल में अब कोई पद रिक्त नहीं है. 
 
डॉ. सिंह दिसम्बर 2013 में चुनावों में जीत के बाद लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बने थे. उसी समय से ही मंत्रिमंडल में तीन स्थान रिक्त है. मंत्रियों के विभागों की शुक्रवार शाम तक घोषणा होने की उम्मीद है. शुक्रवार शाम को ही संसदीय सचिवों को भी मुख्यमंत्री डॉ. सिंह अलग से शपथ दिलवायेंगे. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment