छत्तीसगढ़ में महिला नक्सली गिरफ्तार

Last Updated 24 Apr 2015 11:56:55 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में पुलिस ने तीन लाख रूपए की इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया.


महिला नक्सली गिरफ्तार (फाइल फोटो)

जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को राजनांदगांव में बताया कि जिले की पुलिस ने आमाकोड़ो और पीटेमेटा गांव के जंगल में पुलिस ने इनामी महिला नक्सली शांति कोवाची को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल रोधी अभियान के तहत राजनांदगांव जिला पुलिस बल, एसटीएफ और 18वीं वाहिनी आईटीबीपी के दल को गश्त के लिए सीतागांव, मानपुर, मदनवाड़ा और कोहका गांव की ओर रवाना किया गया था.

गश्त के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आमाकोड़ो-पीटेमेटा गांव के जंगल में मदनवाड़ा-काडेखुर्से संयुक्त एलओएस की डिप्टी कमाण्डर शांति कोवाची छुपी हुई है. सूचना के बाद पुलिस दल ने क्षेत्र में घेराबंदी कर कोवाची को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि नक्सली के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस दल पर हमला समेत अन्य मामले दर्ज हैं. पुलिस महिला नक्सली से पूछताछ कर रही है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment