नक्सलियों को वर्दी मुहैया कराने वाला गिरफ्तार, गुजरात से आता था कपड़ा

Last Updated 21 Apr 2015 05:12:54 PM IST

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने नक्सलियों को वर्दी सप्लाई करने वाले गीदम के एक व्यापारी पुखराज चांडक को कपड़ों समेत गिरफ्तार कर नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.


(फाइल फोटो)

इस सिलसिले में सामान ढोये जाने वाले एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है.

बस्तर पुलिस महा निरीक्षक एसआरपी कल्लूरी और दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि सूचना मिली थी कि गीदम का एक व्यापारी पुखराज चांडक (35 वर्ष) अपने पिकअप वाहन में नक्सलियों को वर्दी के कपड़े की डिलीवरी देने जा रहा है. फौरन ही गाटम मार्ग पर योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया गया और उक्त वाहन को धर लिया गया.

वाहन की तलाशी के दौरान उसमें लदा हुआ 11 थान लगभग 220 मीटर रेमंड कंपनी का नक्सली वर्दी का कपड़ा बरामद हुआ.

गिरफ्तार नक्सली सहयोगी पुखराज ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि एक माह पूर्व नक्सली लीडर देवा से बात करने के बाद अहमदाबाद गुजरात से कपड़ा मंगवाकर मंगलवार सुबह थाना कटेकल्याण के ग्राम सुरनार में दरभा डिविजन के डीवीसीएम एवं मिलेट्री कमांडर चीफ देवा को सौंपने जा रहा था.

उसने यह भी बताया कि इसके पूर्व भी वह विगत तीन वर्षों से नक्सलियों को गादीरास, मिचवार और पोटाली साप्ताहिक बाजार में दवाई, राशन, जूते, नक्सली वर्दी एवं अन्य दैनिक उपयोग का सामान सप्लाई कर रहा था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment