आरक्षक की हत्या के विरोध में बीजापुर बंद रहा

Last Updated 17 Apr 2015 01:05:33 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में अपहृत आरक्षक वीरा बसंत की नक्सलियों के हत्या के विरोध में समूचा जिला बंद रहा.


आरक्षक की हत्या के विरोध में बंद (फाइल फोटो)

बंद के दौरान भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ ब्लाक मुख्यालय में नागरिकों ने मौन रैली निकालकर नक्सलियों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

पिछली 7 अप्रैल को बीजापुर घाट से अगवा किए गए पुलिस आरक्षक वीरा बसंत की नक्सलियों ने हत्या कर लाश सड़क पर फेंक दी थी. इस घटना के बाद से ही समूचे जिले का माहौल गमगीन हो गया था और बीजापुरवासियों ने अपना कारोबार बंद कर दिया था.

दूसरे दिन भी इस हत्या के विरोध में जिला मुख्यालय बीजापुर, भोपालपटनम, आवापल्ली, भैरमगढ़ समेत गांवों में लोगों ने अपना व्यवसायिक कारोबार बंद रखा. शासकीय कार्यालयों में भी शोकवश वीरानी पसरी रही.

भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ के नागरिकों ने नक्सलियों के खिलाफ मौन रैली निकाल कर मुख्य मार्ग का भ्रमण किया. इस दौरान रैली में शामिल लोग तख्तियां थामे हुए थे, जिसमें वीरा की बर्बर हत्या का विरोध, निहत्थे निर्दोषों को प्रताड़ित किए जाने का विरोध एवं शहीद वीरा को शत-शत नमन लिखा हुआ था. रैली में भारी संख्या में नागरिक एवं स्कूली विद्यार्थी शामिल हुए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment