पुलिस ने नक्सलियों का अस्थायी कैम्प किया ध्वस्त

Last Updated 23 Mar 2015 03:39:39 PM IST

छत्तीसगढ़ की कोंडागांव जिला पुलिस ने दबिश देकर रविवार को नक्सली कैम्प ध्वस्त कर मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.


(फाइल फोटो)

कोंडागांव एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि ग्राम तोतर के जंगल में माओवादियों के अस्थाई कैम्प लगाकर रूके होने की सूचना पर सर्चिंग के लिये पुलिस पार्टी रवाना की गयी थी. पार्टी ग्राम तोतर के बुडरीपारा जंगल के निकट पहुंची ही थी कि पूर्व से घात लगाये बैठे नक्सलियों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलियां दागीं. लगभग एक घंटे की मुठभेड़ के बाद अंतत: नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए.

घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 1 नग भरमार बंदूक, 1 नग टिफिन बम, 50 मीटर बिजली का वायर, 1 नग रेडियो, 2 प्लास्टिक सीट, नक्सली साहित्य, 1 नग पिठ्ठु बैग, फर्स्ट एड किट, दवाईयां और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment