छत्तीसगढ़ में महाधरने में मनेगी किसानों की होली

Last Updated 05 Mar 2015 02:32:16 PM IST

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में किसान सेना के बैनर तले बोनस की मांग पर चल रहा आंदोलन आठवें दिन भी जारी रहा.


महाधरने में मनेगी किसानों की होली (फाइल फोटो)

अपनी मांगें पूरी किए जाने पर अड़े किसानों ने अब होली भी महाधरने में मनाने का फैसला किया है.

बोनस आंदोलन को समर्थन देने के लिए गुरुवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव, कांति बंजारे और सोनू राम साहू भी महाधरना में शामिल हुये.

दोपहर के कार्यक्रम में किसान आंदोलन कार्यकर्ता सुदेश टीकम ने कहा कि बोनस आंदोलन आगामी चार वर्षों तक किसान के 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस के हक की लड़ाई है. इसके लिये किसानों की होली महाधरने में ही मनेगी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चुनावी वादे के अनुरूप दिये जा रहे किसानों के बोनस को रोकना अत्यंत अफसोसजनक है.

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष मेघदास वैष्णव और जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने भी महाधरना में उपस्थित होकर समर्थन व्यक्त किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment