छत्तीसगढ़ नगर निकायों के लिए पहले चरण का मतदान सोमवार को

Last Updated 28 Dec 2014 09:35:18 PM IST

छत्तीसगढ़ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 नगर निगमों, 19 नगर परिषदों और 22 नगर पंचायतों सहित 51 शहरी निकायों के लिए सोमवार को मतदान होंगे.


नगर निकायों के लिए मतदान सोमवार को (फाइल फोटो)

इन चुनावों में कुल 5130 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 101 उम्मीदवार मेयर पद के प्रत्याशी हैं जबकि नगर परिषद के 86 और नगर पंचायतों के प्रमुखों के लिए 105 उम्मीदवार हैं. मतदाताओं की कुल संख्या 27,58,720 है.
    
पहले चरण में कुल 1250 वार्डों में मतदान कराए जाएंगे.
    
राज्य चुनाव आयुक्त पी सी दलेई ने कहा कि 51 शहरी निकायों में मतदान के पहले चरण के लिए तैयारियां कर ली गई हैं और मतदान दल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने गंतव्यों पर पहुंच रहे हैं.
    
उन्होंने बताया कि 27,58,720 मतदाताओं में 14,13,776 पुरूष हैं जबकि 13,44,944 महिलाएं हैं.     

उन्होंने कहा कुल 3,336 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 1,445 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील और 199 की अति संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में की गई है.
    
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं ताकि शांतिपूर्ण एंच निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो सके.
    
उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा. अन्य क्षेत्रों में मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होंगे.
   
अंबिकापुर, चिरमारी, जगदलपुर, बिलासपुर, रायपुर, राजनंदगांव, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग और धमतारी में नगर निगम चुनाव हो रहे हैं.
    
मेयर और नगर परिषद के अध्यक्षों के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है हालांकि कुछ पदों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की भी भूमिका अहम हो सकती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment