ईनामी नक्सली महन्ती कुमेटी ने किया सरेंडर

Last Updated 20 Dec 2014 04:47:14 PM IST

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक ईनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया.


(फाइल फोटो)

राजनांदगांव जिले में नक्सलियों के औधी एलओएस की सक्रिय सदस्य और एक लाख की इनामी क्रांति उर्फ महन्ती कुमेटी ने शनिवार को राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर राष्ट्र की मुख्य धारा में जुड़ने का संकल्प लिया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि जिले में सक्रिय नक्सली दलम में अब बमुश्किल दर्जन भर लड़के-लड़कियां ही शेष हैं जिनका संबंध नक्सली दलमों से है. उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की गई है.

उन्होंने कहा पिछले तीन वर्षों में अब तक सक्रिय 31 माओवादी कैडर ने आत्मसमर्पण किया है, जिसमें से 22 लोग जो पद नाम पर सरेण्डर किये हैं.

उन्हें पदाधिकारी के अनुसार शासन की सुविधाएं दी जा रही हैं और जिले के ही मानपुर में इनके लिये आवास इत्यादि की व्यवस्था की गई है. शेष लोगों पर भी निर्णय लिया जायेगा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment