छत्तीसगढ़ मंत्रालय में एनएसजी ने की मॉकड्रिल

Last Updated 19 Dec 2014 05:50:08 PM IST

छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्थानों की सुरक्षा की जांच के मद्देनजर में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने मॉक ड्रिल की.


एनएसजी ने की मॉकड्रिल (फाइल फोटो)

रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी हमला होने पर मंत्रियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को किस तरह बचाया जा सकता है इस पर लोकल पुलिस के साथ पूर्वाभ्यास किया गया.

राजधानी में यह मॉकड्रिल करीब तीन घंटे तक चली. इसमें एनएसजी के 200 और वर्तमान में सुरक्षा में लगी पुलिस के करीब 150 जवान अधिकारी शामिल हुए. उन्होंने मंत्रालय में प्रवेश करने निकलने के रास्तों पर सुरक्षा की व्यवस्था, कमियों, खामियों आदि को लेकर अभ्यास किया. एनएसजी टीम को बारा डेरा में रुकवाया गया था.

गौरतलब है कि मंत्रालय में गुरु घासीदास जयंती की वजह से छुट्टी थी. एनएसजी ने बुधवार को एयरपोर्ट में मॉकड्रिल की थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment