कोरबा में ईंट भट्ठे की जहरीली गैस से एक की मौत, दो गंभीर

Last Updated 24 Nov 2014 03:38:22 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक ईंट भट्ठे की जहरीली गैस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.


(फाइल फोटो)

कोरबा जिले के बालकों नगर थाना क्षेत्र के भटगांव में ईंट भट्ठे की जहरीली गैस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार भटगांव में निजी उपयोग के लिए ईंट बनाया गया, जिसे पकाने के लिए कोयले की भट्ठी लगायी गयी. भट्ठी में आग जलाने के बाद देशी पद्धति से भट्ठी में सुराख छोड़े जाते हैं. जिन्हें आग के चारों ओर फैलने के बाद बंद किया जाता है.

रविवार की रात ऐसी ही सुराखों को बंद करने के लिए राजेश कुमार, गंगाराम और मनोज मौके पर पहुंचे और भट्ठी के ऊपर चढ़कर सुराखों को बंद कर रहे थे.

इसी दौरान तीनों बेहोश हो गये. देर रात तक इनके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो तीनों भट्ठी के ऊपर मिले. इनमें राजेश 24 की मौत हो चुकी थी जबकि गंगाराम 28 और मनोज बेहोश थे. दोनों को तुरन्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

पुलिस का अनुमान है कि भट्ठी में कच्चा कोयला जलने से धुएं के साथ कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस का रिसाव होने से यह दुर्घटना हुई होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment