इनामी नक्सली जगत राम धुरवा ने किया आत्मसमर्पण

Last Updated 22 Nov 2014 05:08:12 PM IST

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और कांकेर जिलों में नक्सली गतिविधियों में सक्रिय एक लाख रूपए से अधिक का इनामी नक्सली जगतराम धुरवा ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.


(फाइल फोटो)

पुलिस नियंत्रणकक्ष में सुबह पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव शुक्ला के समक्ष नक्सली जगतराम धुरवा ने आत्म समर्पण कर राष्ट्र की मुख्य धारा से जुडने का संकल्प लिया.

जगतराम पर राज्य सरकार ने एक लाख रूपए, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग ने 30 हजार रूपए और पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा एक हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था.

कांकेर निवासी जगतराम वर्ष 2004 में पांचवी कक्षा फेल होने के बाद मवेशी चराने लगा था और वर्ष 2008 में नक्सली दलम में शामिल हो गया था.

जगतराम धुरवा ने बताया कि आंध्रप्रदेश के नक्सली नेताओं द्वारा स्थानीय नक्ली कैडरों को छोटी-छोटी बातों को लेकर अपमानित करने और भेदभाव करने तथा नक्सलियों के कथनी और करनी में अंतर को देख कर उसका मन नक्सली विचारधारा से भी विचलित होने के बाद उसने आत्मसमर्पण का मन बना लिया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment