नक्सलियों ने पुलिस दल और हेलीकॉप्टर पर की गोलीबारी, सात जवान घायल

Last Updated 21 Nov 2014 08:29:14 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल और हेलीकॉप्टर पर हमला कर दिया जिसमें हेलीकॉप्टर के गनर और एक अधिकारी सहित सात जवान घायल हो गए.


नक्सली हमले में सात जवान घायल (फाइल फोटो)

राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर के विज ने बताया कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया जिसमें सीआपीएफ के 150वीं कोबरा बटालियन के उप निरीक्षक विपिन कुमार, आरक्षक मधुकर राठौर, सुरेंद्र बाथी, 206वीं बटालियन के आरक्षक चंद्रशेखर और मनोज और सीआरपीएफ के महानिरीक्षक एचएस सिधु के गनमैन रूपक रावत घायल हो गए.
   
विज ने बताया कि जब हेलाकॉप्टर से घायलों को बाहर निकाला जा रहा था तभी नक्सलियों ने उसपर भी हमला कर दिया.

हमले में फ्लाईट गनर एम के तिवारी के पैर में गोली लगी है. घटना के बाद हेलीकॉप्टर सुरक्षित जगदलपुर पहुंच गया है.
   
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को महानिरीक्षक सिधु के नेतृत्व में सीआरपीएफ और जिला पुलिस का दस्ता गश्त के लिए रवाना हुआ.

दल के चिंतागुफा क्षेत्र पहुंचने पर नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया. हमले में सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई और कुछ देर की मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले.
   
अधिकारी ने बताया कि घायलों को जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
   
इधर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को बेहतर ईलाज के लिए रायपुर रवाना किया जा रहा है. वहीं क्षेत्र में नक्सलियों की खोज में अतिरिक्त पुलिस दल को रवाना कर दिया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment