मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को राज्य की 14वीं वर्षगांठ पर बधाई दी

Last Updated 31 Oct 2014 01:38:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की स्थापना के 14 वर्ष पूरे होने के मौके पर राज्य की जनता को बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित कीं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रदेश का स्थापना दिवस राज्य की नयी राजधानी नया रायपुर में एक से तीन नवंबर तक ‘राज्योत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा.
 
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री रमन सिंह को भेजे बधाई संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ ने कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है और राज्य की जनता को उसकी उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए.’’
 
मोदी के हवाले से बयान में कहा गया है, ‘‘छत्तीसगढ़ अनेक क्षेत्रों में देश के अन्य राज्यों के लिए आदर्श बन सकता है.’’
 
विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री ने राज्य को यशस्वी भविष्य और सतत समृद्धि की शुभकामनाएं दीं.
 
छत्तीसगढ़ का ‘राज्योत्सव 2014’ नया रायपुर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी परिसर में एक से तीन नवंबर तक मनाया जाएगा.
 
प्रदेश पर्यटन बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार आयोजन की सांस्कृतिक थीम ‘परब छत्तीसगढ़’ होगी जिसमें राज्य की विविध परंपरागत और सांस्कृतिक विरासतों को चित्रित किया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment