छत्तीसगढ़ में तीन नक्सली गिरफ्तार

Last Updated 22 Oct 2014 01:24:47 PM IST

छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके की अलग-अलग जगहों से तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया है.


नक्सली गिरफ्तार (फाइल)

पुलिस अधीक्षक कामलोचन कश्यप ने बताया कि दो कट्टर नक्सलियों जिलाराम जग्गू (24) और मानारू (28) को गीदम पुलिस चौकी के सीमाक्षेत्र में आने वाले दंतेवाड़ा जिले से मंगलवार की शाम को विशेष कार्यबल द्वारा गिरफ्तार किया गया.
    
कश्यप ने कहा कि उग्रवादियों के अपने मूल गांव अरला (गीदम क्षेत्र) में लौटने की खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशेष कार्यबल का एक दस्ता उस स्थान पर भेज दिया गया था. यह गांव राज्य की राजधानी से लगभग 450 किलोमीटर की दूरी पर है.
    
उन्होंने कहा कि गांव की घेराबंदी करने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. ये नक्सली पुलिस दल पर हमले, अपहरण और क्षेत्र में विभिन्न अन्य अपराधों में संलिप्त रहे हैं.
    
एक अन्य घटना में एक उग्रवादी को अंतागढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के कांकेर जिले से गिरफ्तार किया गया.
    
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मंगऊ राम (36) को जिला पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त दल द्वारा उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अपरकाम्ता वनक्षेत्र में सुरक्षा कर्मचारियों के आवागमन पर नजर रखे हुए था.
    
यह नक्सली हत्या, पुलिस दल पर हमले, वाहनों की आगजनी समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित था. इससे पूछताछ जारी है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment