छत्तीसगढ़ में स्वच्छ भारत अभियान के लिए मुख्यमंत्री ने चुने नवरत्न

Last Updated 21 Oct 2014 04:28:36 PM IST

छत्तीसगढ़ में ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और उद्योग क्षेत्रों से ‘नौ रत्नों’ का चुनाव किया है.


मुख्यमंत्री रमन सिंह (फाइल फोटो)

एक अधिकारिक बयान में बताया गया ‘‘राज्य में ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए छत्तीसगढ़ के नवरत्न एक सक्रिय भूमिका निभाएंगे और योगदान करेंगे.’’

इसमें बताया गया है कि इन ‘नवरत्नों’ को सोमवार को मंत्रालय में बुलाया गया था और उन्हें राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तृत सूचना दी गयी और अभियान के निष्पादन में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की गयी.’’

इन नवरत्नों में विवेकानंद आश्रम रायपुर के स्वामी सत्यारूपानंद, पंडवानी गायिका तीजन बाई, सामाजिक कार्यकर्ता फूलबसन यादव, रायपुर से डॉक्टर एटीके दबके, फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा (सभी पद्मश्री से सम्मानित) स्वामी सत्यरूपानंद, महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सबा अंजुम, उद्योगपति हरीश केडिया, भिलाई स्टील संयंत्र के सीईओ एस चंद्रशेखरन और जशपुर जिला के बाबरूवहन सिंह शामिल हैं.

विज्ञप्ति में बताया गया है कि ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत राज्य में अब तक आयोजित कार्यक्रमों के बारे में मुख्यमंत्री ने उन्हें जानकारी दी और भविष्य में कार्यक्रम को लेकर उनसे योगदान करने का आग्रह किया.

इस बैठक में पीएचईडी (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग) मंत्री रामसेवक पैकरा, पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव और जन संपर्क अधिकारी अमिताभ जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment