छत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल

Last Updated 15 Sep 2014 01:25:24 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को बारूदी सुरंग निष्क्रिय करते समय हुए विस्फोट में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान घायल हो गए.


(फाइल फोटो)

बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि बीजापुर जिले के बासागुडा थाने से सीआरपीएफ 168वीं बटालियन का बल सुबह सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. ग्राम तिम्मापुर के निकट जंगल में सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बल ने नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को बारूदी विस्फोट से उड़ाए जाने की नीयत से बिछाई गई 10 किलो वजनी बारूदी सुरंग ढूंढ निकाली.

उन्होंने बताया कि बरामद आईडी को बम निरोधक दस्ते द्वारा निष्क्रिय किया जा रहा था तभी असावधानी से विस्फोट हो गया, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान असिस्टेंट कमांडेंट मधुकुमार नायर, एएसआई मनोज कुमार और इंस्पेक्टर खान जख्मी हो गए.

तीनों ही जवानों को हाथ आंख और चेहरे पर चोटें आई हैं.

घायल जवानों को बीजापुर जिला हास्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर लाया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment