छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर ईनाम घोषित

Last Updated 02 Sep 2014 05:38:33 PM IST

छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों पर ईनाम घोषित किया है. नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी सचिव गणपति पर 60 लाख रुपए का ईनाम, सेंट्रल मिलेट्री कमीशन प्रमुक गगन्ना पर 50 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया है.


(फाइल फोटो)

डीकेएसजेडसी सचिव रमन्ना पर 40 लाख रुपए ईनाम, स्टेट मिलेट्री कमांडर चीफ सुधाकर पर 25 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया है और स्टेट कमेटी सदस्यों पर 25 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया है.

वहीं उड़ीसा, आंध्र बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्यों पर 25 लाख रुपए, डिविजनल कमेटी सदस्य और मिलेट्री कंपनी सदस्यों, एक्शन टीम कमांडरों और सदस्यों पर आठ लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया है.

इसके अलावा एक्शन टीम डिप्टी कमांडरों पर पांच लाख, जन मिलीशिया के सदस्यों पर 1 लाख रुपए ईनाम घोषित किया.

एडीजी नक्सल ऑपरेशन आरके विज ने इसकी पुष्टि की है.

खराब नक्सल नीति कि वजह से छत्तीसगढ़ के नक्सली पुनर्वास की राशि को लेकर असंतोष जता रहे थे. हमारे सहयोगी चैनल समय ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया और सरकार पर दबाव बना, जिसके बाद ईनाम की राशि बढ़ायी गई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment