छत्तीसगढ़ में पहली कक्षा की चार वर्षीय बच्ची को शिक्षक ने पीटा

Last Updated 27 Aug 2014 06:38:06 PM IST

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में पहली कक्षा की चार वर्षीय बच्ची की पिटाई के बाद पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


शिक्षक ने बच्ची को पीटा, मामला दर्ज (फाइल फोटो)

जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि डबरा पुलिस थानांतर्गत धोबनीपाली गांव में पहली कक्षा की बच्ची की पिटाई करने के मामले में शिक्षक टिकलीमनी डडेसना (50) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
    
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली चार वर्षीय बच्ची जब स्कूल में पढ़ रही थी तब किताब में ध्यान लगाने को लेकर शिक्षक डडसेना ने बच्ची की पिटाई शुरू कर दी.

इस घटना से बच्ची के हाथ में चोट आई और उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी.
    
अधिकारियों ने बताया कि परिजनों ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया गया.

वहीं, बच्ची के परिजनों की शिकायत पर डडसेना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment