नक्सल विरोधी अभियानों में सरकार ने छत्तीसगढ़ में तैनात किए बीएसएफ के 1000 कर्मी

Last Updated 30 Jul 2014 03:18:43 PM IST

सरकार ने छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 1000 कर्मियों की नयी टुकड़ी तैनात की है.


(फाइल फोटो)

इस अर्धसैनिक बल की यह विशेष प्रशिक्षित टुकड़ी कांकेर जिले में अभियान में शामिल की जाएगी जो राज्य के दक्षिणी हिस्से में बस्तर के समीप है.

इस जिले में बीएसएफ की पहले से इन अभियानों के लिए सात ऐसी ही टुकड़िया हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पूरी तरह शामिल किए जाने के बाद राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में वे भी विशेष अभियान चलायेंगे. ’’   

हाल ही में राजनांदगांव जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के इतने ही जवान भेजे गए थे.

छत्तीसगढ़ में पहले से इन अभियानों के लिए सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी जैसे अर्धसैनिक बलों के 32 हजार से अधिक कर्मी हैं.

कुछ सप्ताह पहले ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में वाम चरमपंथ पर हुई एक बैठक में इस दस्ते की तैनाती पर भी चर्चा हुई थी.

करीब 2.5 लाख कर्मियों वाला देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटी भारतीय सीमा की चौकसी करता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment