नीतीश कुमार ने पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Last Updated 20 Nov 2015 01:48:27 PM IST

महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने दोपहर दो बजे ऐतिहासिक गांधी मैदान में पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

  • 14:44 : जेडीयू की कुमारी मंजू वर्मा ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
  • 14:43 : अखिलेश यादव इस समारोह में नहीं पहुंचे. वह दो दिन बाद सैफई में मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की तैयारियों में व्यस्त हैं
  • 14:40 : 10 साल बाद सत्ता में लौटा लालू परिवार
  • 14:39 : आरजेडी के शिवचंद्र राम ने ली मंत्री पद की शपथ
  • 14:34 : आरजेडी के रामविचार राय ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
  • 14:31 : नीतीश कुमार 28 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. मंत्रि‍मंडल में 12 मंत्री जदयू के 12 मंत्री राजद के और कांग्रेस के चार मंत्री होंगे
  • 14:30 : शपथ ग्रहण स्थल पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी भी मौजूद हैं
  • 14:30 : नीतीश कुमार ने ट्वीट कर अपने शपथ ग्रहण में नेताओं व लोगों को शामिल होने पर धन्यवाद दिया है
  • 14:29 : 65 साल के वर्मा ने घोसी में हम प्रत्याशी को 63 हजार मतों से इस चुनाव में हराया था. उनके बाद महेश्वर हजारी ने मंत्री पद का शपथ लिया
  • 14:29 : कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान ने ली मंत्री पद की शपथ
  • 14:28 : जेडीयू के कृष्णनंदन वर्मा ने ली मंत्री पद की शपथ
  • 14:28 : गांधी मैदान के मंच पर अरविंद केजरीवाल और लालू यादव गले मिलते दिखे
  • 14:27 : कांग्रेस के अवधेश सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
  • 14:21 : कांग्रेस के अवधेश सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
  • 14:20 : आरजेडी के आलोक मेहता ने ली शपथ
  • 14:20 : जय कुमार सिंह ने ली शपथ
  • 14:19 : इसके बाद जेडीयू के विजेंद्र यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

नीतीश कुमार ने पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने नीतीश को बिहार के 34वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई. नीतीश कुमार 28 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. मंत्रि‍मंडल में 12 मंत्री जदयू के 12 मंत्री राजद के और कांग्रेस के चार मंत्री होंगे.

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के बाद दूसरे नम्बर में मंत्री के रूप में शपथ दिलाये जाने से इस कयास को बल मिला है कि तेजस्वी यादव नीतीश सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे. उनके बाद राजद प्रमुख के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को राज्यपाल ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी.

तेज प्रताप यादव ने गोपनीयता की शपथ लेते समय अपेक्षित शब्द के स्थान पर उपेक्षित शब्द कह दिया जिसके कारण राज्यपाल ने यादव को दोबारा गोपनीयता की शपथ लेने को कहा. दूसरी बार भी कुछ शब्दों के उच्चारण में जब यादव अटके तब राज्यपाल ने उसे ठीक कराते हुए शपथ दिलायी.

राजद प्रमुख के दोनों बेटों के शपथ लेने के बाद राजद के वरिष्ठ नेता और 15 वीं विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद जदयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश सरकार में मंत्री रहे विजेन्द्र प्रसाद यादव, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, श्रवण कुमार और जय कुमार सिंह ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

उनके बाद आलोक कुमार मेहता ने शपथ ग्रहण किया.

आलोक कुमार मेहता सांसद भी रह चुके हैं. वे राजद कोटे से हैं. मेहता के बाद चंद्रिका राय ने मंत्री पद की शपथ ली.  वे राजद कोटे से हैं. राय के बाद अवधेश कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. वे कांग्रेस के विधायक हैं. वे वजीरगंज से बड़े अंतर से जीते हैं.


अवधेश कुमार सिंह के बाद कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा शपथ ग्रहण किया. 65 साल के वर्मा ने घोसी में हम प्रत्याशी को 63 हजार मतों से इस चुनाव में हराया था. उनके बाद महेश्वर हजारी ने मंत्री पद का शपथ लिया.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी का नाम मंत्री पद की शपथ के लिए पुकारा गया था. पर, वे नहीं थे. उनका नाम राजीव रंजन सिंह के बाद पुकारा गया था. उनकी अनुपलब्धता पर तुरंत श्रवण कुमार का नाम पुकारा गया.

सादगी पसंद व तड़क-भड़क से दूर रहने वाले नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह की व्यापक तैयारी की गयी हैं और इसमें देश भर के नेताओं के प्रमुख नेताओं को न्योता दिया गया.

यह शपथ ग्रहण समारोह नरेंद्र मोदी विरोधी राजनीतिक ताकतों का जुटान व शक्ति प्रदर्शन का माध्यम बन गया है. इस शपथ ग्रहण समारोह को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकजुटता का पहला अहम पड़ाव माना जा रहा है.

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर अपने शपथ ग्रहण में नेताओं व लोगों को शामिल होने पर धन्यवाद दिया है. कार्यक्रम में नीतीश कुमार के बेटे निशांत व उनके परिवार के लोग भी पहुंचे हैं.

शपथ ग्रहण स्थल पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी भी मौजूद हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment