बिहार चुनाव: सोनिया गांधी के चुनावी अभियान का आगाज, भागलपुर और गया में रैली

Last Updated 03 Oct 2015 10:16:14 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी शनिवार से चुनाव प्रचार का आगाज कर रही हैं.


सोनिया के चुनावी अभियान का आगाज (फाइल फोटो)

वह भागलपुर और गया से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रही हैं. इन चुनावों में कांग्रेस जेडीयू-आरजेडी महागठबंधन के साथ 41 सीटों पर लड़ रही है.

सोनिया शनिवार को भागलपुर के कहलगांव और गया के वजीरगंज में रैली को संबोधित करेंगी. उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी भी सभा को संबोधित करेंगे. चुनाव सभा को सफल बनाने में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

कहलगांव से कांग्रेस ने एक बार फिर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह को और गया के वजीरगंज से अपने वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह को मैदान में उतारा है.

गया में महादलितों की बड़ी आबादी है और वह पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का गृह जिला है जिनकी पार्टी हम (सेक्यूलर) राजग की सहयोगी है. इस समय यह सीट भाजपा के कब्जे में है. गया जिले को भाजपा का गढ़ समझा जाता है.

सोनिया गांधी के मैदान में उतरने से बिहार में चुनाव प्रचार तेजी पकड़ गया है.

सोनिया 17 अक्टूबर को बक्सर और सारण में दो रैलियों को संबोधित करेंगी.

बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच चुनाव होगा और आठ नवंबर को नतीजे की घोषणा की जाएगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment