नीतीश को आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं : केजरीवाल

Last Updated 01 Oct 2015 01:11:21 AM IST

बिहार चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल ने उनके और नीतीश के करीब आने के सभी कयासों पर विराम लगा दिया है.


अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार

बुधवार को एक कनक्लेव में बोलते हुए केजरीवाल ने साफ किया कि वे आगामी बिहार चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं कर रहे.

उन्होंने कहा, ‘मैं बिहार में किसी को भी समर्थन नहीं दे रहा हूं और न ही मैं किसी चुनाव प्रचार में कभी बिहार गया. मैं चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले सीएम नीतीश द्वारा गवर्नेंस पर आयोजित एक वर्कशॉप में हिस्सा लेने गया था.

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के वक्त जेडी (यू) ने केजरीवाल को समर्थन दिया था.

साथ ही केजरीवाल के वाराणसी से लोकसभा चुनाव के दौरान मैदान में उतरने के वक्त भी जेडी (यू) ने भरपूर समर्थन दिया था, लेकिन केजरीवाल ने साफ किया कि उनकी और नीतीश की मुलाकातों से ज्यादा कयास न लगाए जाएं.

केजरीवाल का यह बयान तब आया है जब लालू लगातार इस चुनाव को अगड़ों और पिछड़ों की लड़ाई बता रहे हैं.

बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी का एक धड़ा लालू के साथ चारा घोटाले का दाग जुड़ा होने की वजह से बिहार में महागठबंधन को समर्थन के पक्ष में नहीं था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment