बिहार के मुंगेर में आईईडी, कारतूस सहित आपत्तिजनक सामान बरामद

Last Updated 28 Jun 2022 11:21:04 AM IST

बिहार के मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र से पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने छापेमारी कर 20 से अधिक आईईडी, कारतूस सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इस मामले में हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।


(फाइल फोटो)

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक जे. जलारेड्डी ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिली थी कि सुगी पहाड़ पर नक्सली जमा हुए हैं, इसी सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की।

छापेमारी की भनक लगते ही नक्सली तो फरार हो गए, लेकिन भारी मात्रा में विस्फोटक और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध ठिकाने से पुलिस ने 20 से अधिक आईईडी बम, गोली, पुलिस वर्दी, जीवन रक्षक दवाइयां, पीठ पर लटकाने वाला बैग और नक्सली साहित्य बरामद किया है।

आशंका जताई जा रही है कि नक्सली यहां ठहरे हुए थे। पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है।
 

आईएएनएस
मुंगेर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment