बिहार में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 6,560 हुई

Last Updated 05 Nov 2020 10:10:24 AM IST

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट और रिकवरी रेट बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है।


प्रतिकात्मक फोटो

राज्य में बुधवार को 541 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,19,505 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 2,11,831 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 6,560 हो गई है। इस बीच, बिहार में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 96.50 फीसदी पहुंच गई है। बिहार में बुधवार को कोरोना के 541 नए मामले सामने आए।

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 976 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,26,822 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,113 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पटना में बुधवार को 98 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे पटना में कुल मरीजों की संख्या 36,675 तक पहुंच गई है। इनमें से अब तक 34,644 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment