बिहार में पांच बजे तक पड़े 51.80 प्रतिशत वोट

Last Updated 03 Nov 2020 07:01:36 PM IST

बिहार में दूसरे चरण के चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में से आठ में मतदान अपरान चार बजे शांतिपूर्वक समाप्त हो गया जबकि अन्य 86 क्षेत्रों में मतदान जारी है और शाम पांच बजे तक 51.80 प्रतिशत वोटर वोट कर चुके हैं ।


बिहार में पांच बजे तक पड़े 51.80 प्रतिशत वोट

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, दूसरे चरण में 17 जिले के 94 विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 51.80 प्रतिशत वोट पड़े हैं। अभी तक बेगूसराय जिले में सबसे अधिक 57.13 प्रतिशत वोटिंग हुई वहीं पटना जिले में सबसे कम 46.57 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
         
पश्चिम चंपारण जिले में 55.99 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 52.63, शिवहर में 53.50, सीतामढ़ी में 54.09, मधुबनी में 52.67, दरभंगा में 51.40, मुजफ्फरपुर में 57.08, गोपालगंज में 52.79, सीवान में 48.47, सारण में 50.50, वैशाली में 51.93, समस्तीपुर में 52.69, बेगूसराय में 57.13, खगड़यिा में 54.49, भागलपुर में 51.80, नालंदा में 49.86 और पटना जिले में 46.57 प्रतिशत मतदातओं ने मतदान किया है।
        
सुरक्षा कारणों की वजह से खगड़यिा जिले के बेलदौर और अलौली विधानसभा क्षेत्र, दरभंगा जिले के कुशेरस्थान और गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर, पारू एवं साहेबगंज तथा वैशाली जिले के राघोपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदान अपरान चार बजे समाप्त हो गया। मतदान समाप्त होने पर बेलदौर में 53.73 प्रतिशत एवं अलौली में 57.62 प्रतिशत, कुशेरस्थान में 55 प्रतिशत एवं गौराबौड़ाम में 52 प्रतिशत, मीनापुर में 55 प्रतिशत, पारू में 60 प्रतिशत और साहेबगंज में 56.52 प्रतिशत तथा राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में 54 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

वार्ता
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment