..मैं सच का सिपाही हूं, मोदी-नीतीश की तरह झूठे वादे नहीं करता : राहुल

Last Updated 03 Nov 2020 06:54:56 PM IST

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता से किए वादे नहीं निभाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सच्च के सिपाही हैं और झूठे वादे नहीं करते इसलिए बिहार में सरकार बनी तो किसानों की कर्ज माफी, रोजगार समेत सभी वादे पूरे करके दिखाएंगे।


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बिहार में तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव वाले कटिहार और किशनगंज जिले में महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मंगलवार को आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह कालेधन वापस लाएंगे और सभी के बैंक खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख रुपये डालेंगे और हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे लेकिन चुनाव जीतने और प्रधानमंत्री बनने के बाद वह अपने सभी वादे भूल गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी शाम आठ बजे आते हैं और कहते हैं अब से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद कर दिए गए हैं अब जनता अपने पैसे बैंकों में रखे।
        
कांग्रेस नेता ने कहा कि सभी देशवासियों के खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख रुपये देने का वादा करने वाले श्री मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद नोटबंदी लागू कर उल्टा जनता के पैसे बैंक में जमा करा लिए। गरीब, मजदूर, किसान और बीमारों को बैंक शाखाओं एवं एटीएम के बाहर कतार में खड़ा करा दिया लेकिन श्री मोदी के उद्योगपति मिा अंबानी और अडाणी को बैंकों में पीछे के रास्ते से प्रवेश दे दिया। नतीजा यह हुआ कि नोटबंदी के दौरान जनता की गाढ़ी कमाई बैंकों में रखवाकर अंबानी और अडाणी जैसे उद्योगपतियों के तीन लाख 50 हजार करोड़ रुपये के ऋण माफ कर दिए।
        
श्री गांधी ने कहा कि इसी तरह वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राज्य की जनता से झूठे वादे किए और उन्हें धोखा दिया। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध में मिले जनादेश का अपमान कर श्री कुमार ने फिर से भाजपा से हाथ मिला, यह बिहार की जनता के साथ उनका सबसे बड़ा धोखा था। इसके बाद कोरोना काल में बाहर से बिहार लौटे लोगों को यहीं रोजगार देने का वादा किया लेकिन उसे भी पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि बाहर से बिहार लौटते लोगों को सभी ने देखा लेकिन रोजगार नहीं मिलने के कारण उन्हें वापस फिर से दूसरे राज्यों में लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि वह सच्च के सिपाही हैं और श्री मोदी और श्री नीतीश कुमार की तरह झूठे वादे नहीं करते, यदि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो किसानों के ऋण माफ करने, उन्हें धान की खरीद पर छत्तीसगढ़ की तरह 2500 रुपये प्रति ¨क्वटल की कीमत दिलाने, युवाओं को रोजगार, बेहतर शिक्षा एवं अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने समेत सभी वादे पूरे करके दिखाएंगे।

वार्ता
किशनगंज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment