विकास और जनसेवा के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में हैं : बिहार कृषि मंत्री

Last Updated 25 Sep 2020 03:20:34 PM IST

मुख्य चुनाव आयुक्त के बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का बिहार सत्तापक्ष ने स्वागत किया है।


बिहार कृषि मंत्री प्रेम कुमार(फाइल फोटो)

भाजपा के नेता और कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी घटक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे और विकास तथा जनसेवा के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में हैं। चुनाव आयोग के बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व चुनाव की घोषणा हो गयी है।

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि बिहार की जनता राजग के सतत विकास कार्यक्रमों और बिहार की जनता के जीवनस्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगातार किये गए प्रयासों की बदौलत फिर से अपना स्नेह और समर्थन देगी।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, "एक तरफ जहां राजग मोदी के विराट नेतृत्व और नीतीश की स्वच्छ छवि के आधार पर, विकसित बिहार के संकल्प के आधार पर जन समर्थन मांगेगी, वहीं राजद और कांग्रेस का गठबंधन परिवार को बचाने के लिए वोट मांगेगा।"

उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा कि बिहार में जंगलराज का पर्याय 15 वर्षो के लालू प्रसाद के शासनकाल को जनता भूली नहीं है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment