CAA का विरोध, पटना-दरभंगा में रोकीं गई ट्रेनें

Last Updated 19 Dec 2019 10:47:37 AM IST

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में वामदलों के 'बिहार बंद' को लेकर गुरुवार को सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए जिससे आवागमन प्रभावित हुआ।


बिहार के कई इलाकों में ट्रेनों को रोका गया

पटना के पास गांधी सेतु जाम करने से सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। बिहार के कई इलाकों में ट्रेनों को रोक कर रेल सेवा बाधित की गई। 'बिहार बंद' को जन अधिकार पार्टी सहित महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, रालोसपा, वीआईपी और 'हम' ने समर्थन दिया है।

सीएए के विरोध में वामदलों के 'बिहार बंद' को लेकर आज सुबह बिहार के कई इलाकों में ट्रेनों को रोक कर रेल सेवा बाधित की गई। राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत दरभंगा के लहेरिया सराय, सहरसा, खगड़िया, आरा में ट्रेन रोक कर रेल सेवा बाधित की गई। जन अधिकार पार्टी व अन्य सहयोगी दलों के सदस्यों ने राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सुबह पहुंचकर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।

आरा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 को 'बिहार बंद' समर्थकों ने जाम कर दिया, जिससे पटना-आरा मार्ग पर आवगमन ठप्प है। इसके अलावा पटना, भागलपुर, पूर्णिया सहित कई इलाकों में लोग सड़कों पर उतरे और सड़कों पर आगजनी की गई।

पटना में भी एहतियातन अधिकांश स्कूलों को बंद करा दिया गया है। हाजीपुर, पूर्णिया में भी बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और कई क्षेत्रों में सड़कें जाम की। वामदलों द्वारा सीएए और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में नारेबाजी की जा रही है। इस बीच 'बिहार बंद' के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सहरसा में सुबह सहरसा-समस्तीपुर मेमो ट्रेन को बंद समर्थकों ने आधे घंटे से अधिक समय तक रोके रखा। दरभंगा के लहेरियासराय स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने कमला-गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोक दिया। हाजीपुर में भी ट्रेन रोके जाने की सूचना है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment