तय समय से पहले ही चुनाव करा सकते हैं मोदी: लालू

Last Updated 19 Nov 2017 07:11:58 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय समय से एक साल पहले अगले साल लोकसभा चुनाव करा सकते हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने आरजेडी की एक बैठक में कहा, "मोदी 2019 के तय समय से पहले 2018 में लोकसभा चुनाव करा सकते हैं."


फोटो: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और पीएम नरेंद्र मोदी

उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से तय समय से पहले संसदीय चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा.

लेकिन, उन्होंने जोर दिया कि जब भी लोकसभा चुनाव होंगे, विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराएंगी.

लालू ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले लोग शेर से डरते थे, लेकिन अब गाय से डरते हैं। इसकी वजह देश भर में फैले गोरक्षक हैं.

लालू प्रसाद ने कहा, "पहले लोग शेर से डरते थे, अब गाय से डरते हैं। यह सब मोदी सरकार की देन है."

उन्होंने कहा कि गाय व मवेशियों के साथ बढ़ते डर को देखकर बिहार के सारण जिले के सोनपुर का मवेशी मेला बिना मवेशियों वाले मेले में बदल गया है। सोनपुर का मेला एशिया का सबसे बड़ा मवेशियों का मेला माना जाता रहा है.

उन्होंने कहा कि बीते साढ़े तीन सालों में मोदी सरकार द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने 'पूरी तरह से विफल रहने से लोग नाराज हैं.'

उन्होंने कहा कि लोग नोटबंदी व वस्तु एवं सेवा कर से भी परेशान हैं.

लालू प्रसाद ने कहा कि उनके बेटे व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के संपर्क में हैं.

उन्होंने कहा, "हार्दिक पटेल व तेजस्वी यादव जैसे युवा नेता देश से सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फकेंगे."

लालू प्रसाद ने मीडिया से कहा कि वह 'विपक्ष को लक्षित करने के बजाय भाजपा व मोदी का पर्दाफाश करे.'

उन्होंने कहा, "अमेरिका व दूसरे विकसित देशों में मीडिया सत्तारूढ़ पार्टियों व उनके नेताओं का पर्दाफाश कर रही है."

उन्होंने कहा, "भारत में मीडिया विपक्ष के खिलाफ लड़ रही है। यह बदलना चाहिए."


 

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment