नीतीश गुट असली जनता दल (यू)- चुनाव आयोग

Last Updated 17 Nov 2017 03:52:02 PM IST

चुनाव आयोग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यू) गुट को असली जद यू करार दिया है और उसे बिहार में 'तीर' चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है.


(फाईल फोटो)

आयोग का यह फैसला जद यू के बागी नेता शरद यादव के गुट के लिए करारा झटका है. शरद गुट ने आयोग से अनुरोध किया था कि उसे असली जनता दल यू के रूप में मान्यता दी जाय और 'तीर' चुनाव चिह्न के इस्तेमाल की अनुमति दी जाय.

आयोग के समक्ष अपने आवेदन में उसने कहा था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गुट ने बिहार में महागठबंधन से अलग होने का फैसला कर पार्टी के सिद्धान्तों और पहले लिये गये फैसले का उल्लंघन किया है.



आयोग ने दोनों गुटों की दलीलें सुनने और उनके द्वारा सौपे गये दस्तावेजों के आधार पर आज नीतीश गुट को असली जद यू करार दिया और 'तीर' चुनाव च्रिन का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. जनता दल यू को आयोग से पहले से ही राज्य स्तरीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त है और उसे 'तीर' चुनाव चिह्न मिला हुआ है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment