राहुल 'पप्पू' तो प्रधानमंत्री 'गप्पू': तेजस्वी यादव

Last Updated 16 Nov 2017 07:47:25 PM IST

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिना किसी का नाम लिए इशारों ही इशारों में कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को तथाकथित 'पप्पू' कहा, वहीं प्रघानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'गप्पू' का नाम दिया.


बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (फाईल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, "तथाकथित पप्पू सत्ता से दूर रहकर भी अपनी जगह पुख्ता करने में कामयाब रहे, वहीं पेटेंट प्राप्त 'गप्पू' सरकारी मशीनरी का बेतहाशा दुरुपयोग करने के बाद भी आज हिचकोले खा रहे हैं."

तेजस्वी यादव ने कहा कि पप्पू जहां एक ओर लोकप्रियता में ऊपर जा रहे हैं, वहीं 'गप्पू' नीचे आ रहे हैं.

भ्रष्टाचार के एक मामले में घिरे तेजस्वी ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, "पप्पू अपने स्वाभाविक गुणों से लोकप्रियता के नए आयाम छू रहे हैं, वहीं झूठे सपनों के सौदागर 'गप्पू' का ग्राफ हजारों करोड़ों रुपये आईटी सेल पर खर्च करने के बाद भी नीचे गिर रहा है."



तेजस्वी यहीं नहीं रुके. उन्होंने विकास के 'गुजरात मॉडल' को बनावटी बताते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, "समर्थित संस्थानों में भक्तों से प्रोपगेंडा उगलवा कर अस्थायी सस्ती प्रसिद्घि तो हासिल की जा सकती है, परंतु समय की कसौटी पर जांचने से बनावटी रंग उतर ही जाता है, जिस तरह 'गुजरात मॉडल' और 'अच्छे दिन' की लगातार कलई खुल रही है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment