बिहार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान में मची भगदड़, 3 की मौत और कई घायल

Last Updated 04 Nov 2017 10:30:40 AM IST

बिहार के बेगूसराय में आज कार्तिक पूर्णिमा स्‍नान के दौरान भगदड़ मच गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.


बिहार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान में भगदड़, 3 की मौत

जानकारी के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा और अर्धकुंभ के चलते बेगूसराय के सिमरिया घाट पर आज सुबह भारी भीड़ थी. स्नान के लिए शुक्रवार शाम से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. लेकिन प्रशासन की ओर से इसके लिए पूरी तैयारी नहीं की गई थी.

इस दौरान कोई अफवाह फैली और लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई. प्रशासन ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है.

भगदड़ में कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

हादसे के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

पुलिस उपाधीक्षक सदर मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है.

उन्होंने बताया कि भगदड़ के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में मरने वालों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के आश्रितों को मुआवजे के तौर पर चार-चार लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है.

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment