सीबीआई ने लालू, तेजस्वी को दी तलब होने की नयी तारीखें

Last Updated 03 Oct 2017 11:59:58 AM IST

सीबीआई ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव से आज कहा कि भष्टाचार के कथित मामले में दोनों क्रमश: पांच अक्तूबर और छह अक्तूबर को जांच एजेंसी के समक्ष पेश हों. दोनों नेताओं ने जांच एजेंसी की ओर से पहले दी गयी तारीख पर उपस्थित होने में असमर्थता जतायी थी.


सीबीआई ने लालू, तेजस्वी को दी तलब होने की नयी तारीखें

एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि लालू और तेजस्वी को पहले क्र मश: चार और पांच अक्तूबर को उपस्थित होने को कहा गया था.

आईआरसीटीसी के दो होटलों की देखरेख का जिम्मा 2006 में निजी फर्म को सौंपे जाने के संबंध में सीबीआई पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करना चाहती है. इस सौदे में हुए कथित भष्टाचार के संबंध में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में तेजस्वी को भी आरोपी बनाया गया है.

आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू ने बीएनआर रांची और बीएनआर पुरी की देखरेख का जिम्मा एक निजी फर्म सुजाता होटल को सौंपा और बदले में एक बेनामी कंपनी के जरिए तीन एकड़ की महंगी जमीन के रूप में दलाली ली. सुजाता होटल का स्वामित्व विनय और विजय कोचर के पास है.


 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment