केन्द्र में निष्क्रिय सरकार, महंगाई एवं बेरोजगारी से देश बेहाल

Last Updated 11 Sep 2017 02:27:41 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर एक बार फिर तीखा हमला बोलते हुए सोमवार को कहा कि यह सरकार निष्क्रियता का स्मारक मात्र बनकर रह गयी है.


(राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने माइक्रो ब्लॉग साइट ट्विटर पर लिखा, देश बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी के साथ ही कई तरह के आर्थिक एवं सामाजिक संकट से जूझ रहा है. मोदी सरकार निष्क्रियता का एक स्मारक बन गई है. केन्द्र में निष्क्रिय सरकार हैं और महंगाई एवं बेरोजगारी से देश बेहाल हैं.



एक अन्य ट्वीट में यादव ने सृजन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि, सृजन घोटाले मे जेल जाने के डर से नीतीश कुमार महागठबंधन तोड़कर भारतीय जनता पार्टी की शरण में चले गए. भाजपा भूली नहीं है कि नीतीश ने भाजपा को लात क्यों मारी थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment