लालू ने विधान पाषर्द बनाने के बदले ली करोड़ों की जमीन : सुशील

Last Updated 06 Sep 2017 05:11:09 PM IST

मोदी ने लालू और उनके परिवार के खिलाफ बुधवार को एक और नया खुलासा करते हुए कहा कि राकेश को विधान पाषर्द बनाने के एवज में पटना शहर की करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन तेजप्रताप यादव एवं तेजस्वी प्रसाद यादव के नाम वसीयत करवा ली.


(फाइल फोटो)

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पहले मोहम्मद शमीम को विधान परिषद् का सदस्य बनाने के लिये उनसे प्लॉट लिखवाया. इसके बाद कुमार राकेश रंजन से भी दो बार विधान पाषर्द बनाने के एवज में पटना शहर की करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन अपने पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव के नाम वसीयत करवा ली.


   
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री रंजन को राजद अध्यक्ष ने वर्ष 1999 से 2006 तक दो बार विधान पाषर्द बनावाया और उसके एवज में मोहम्मद शमीम की तरह ही पटना के दो प्लॉट का पहले पॉवर ऑफ अटार्नी तथा फिर वसीयत के माध्यम से मालिक बन बैठे. उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष और उनके परिवार के लिये 12 मई 2005 सौगात लेकर आया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment