जदयू नेता शरद ने दी चुनौती, कहा- निकालते-निकालते थक जाओगे

Last Updated 12 Aug 2017 12:08:51 PM IST

जदयू के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने वर्तमान समय को अपने राजनीतिक जीवन का चुनौतीपूर्ण समय बताया और कहा कि अब तो यह देखना है कि मंजिल किसे मिलती है.


फाइल फोटो

जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता यादव ने शुक्रवार देर शाम दरभंगा में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर उनपर बड़ा हमला करते हुए कहा कि इस समय बिहार में दो जनता दल है, एक सरकारी जनता दल और दूसरा आम जनता का जनता दल. 

शरद का इशारा नीतीश कुमार और उनके साथ देने वाले लोगों के लिए ‘सरकारी जनता दल’ जबकि उनके साथ चल रहे लोगों को ‘जनता का जनता दल’ की तरफ था. उन्होंने कहा कि आने वाला समय चुनौतीपूर्ण है और देखना है मंजिल किसे मिलती है.
               
सांसद ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यक्रम में शामिल होने से पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को रोका जा रहा है और उन्हें पार्टी से निकालने की धमकी दी जा रही है. 



उन्होंने पार्टी को चुनौती देते कहा कि कितने को निकालोगे. निकालते-निकालते थक जाओगे, उम्र खत्म हो जाएगी लेकिन जनता अपना पुरुषार्थ दिखा कर फिर लड़ेगी.

उन्होंने इस तरह की धमकी देने वाले नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा,  मैं महागठबंधन से पार्टी के अलग होने के फैसले से दुखी हूं और इस मुद्दे पर अकेले ही जनता के पास जाऊंगा.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment