असली जदयू मेरे साथ : शरद यादव

Last Updated 11 Aug 2017 01:49:33 AM IST

जदयू में बृहस्पतिवार को उस समय दरार और चौड़ी होती नजर आई जब पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने दावा किया कि असली पार्टी उनके साथ है.


जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव (फाइल फोटो)

साथ ही भाजपा से हाथ मिलाने के नीतीश कुमार के फैसले को उन्होंने जनता के जनादेश से छल करार दिया.

महागठबंधन से नीतीश के अलग होने के बाद अपने पहले बिहार दौरे पर आए शरद यादव ने यहां हवाईअड्डे पर संवाददताओं से कहा उन 11 करोड़ लोगों का विास टूटा है जिन्होंने बिहार में महागठबंधन सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया था. 

उन्होंने कहा पांच साल गठबंधन चलने की सहमति थी जिसे तोड़ दिया गया. मैं इससे आहत हुआ हूं. मैं गठबंधन के साथ बना हुआ हूं. 

यादव ने कहा कि महागठबंधन और भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अलग अलग घोषणापत्र पेश किए थे.

उन्होंने कहा देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि दो प्रतिद्वन्द्वी समूहों के दो  घोषणापत्र आपस में मिल गए.

महागबंधन (जदयूराजदकांग्रेस) को मिले जनादेश को लेकर जनता से सीधे संवाद के लिए बिहार के अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंचे शरद ने कहा    11 करोड़ लोगों का जो विास था मैं मानता हूं कि उस पर आघात हुआ है. उस पर चोट पहुंची है . 

उन्होंने कहा जिस जनता ने गठबंधन बनाया था और जनता के साथ हमने करार किया था, वह इमान का करार था . वह टूटा है . आघात लगा है उसको और हमको भी इसकी बहुत तकलीफ है . 
यह पूछे जाने पर कि उनकी यह यात्रा क्या पार्टी विरोधी नहीं है, यादव ने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना नहीं चाहते.

आज से 12 अगस्त तक के सड़क मार्ग से बिहार के विभिन्न जिलों के अपने इस दौरे के क्म में शरद सारण जिला के सोनपुर पहुंचे.

सोनपुर में एक समारोह में यादव ने कहा सरकारी जदयू नीतीश कुमार के साथ जबिक असली पार्टी मेरे साथ है. असली जदयू धर्मनिरपेक्ष ताकतों के साथ मिल कर अगले आम चुनाव के बाद सरकार बनाएगी.
यादव के साथ समारोह में सोनपुर के राजद विधायक रामानुज प्रसाद मंच पर थे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment