शुक्रवार को बिहार विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत

Last Updated 28 Jul 2017 01:40:00 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 28 जुलाई को बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नीतीश छठी बार विश्वासमत हासिल करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में सबसे ज्यादा बार शपथ लेने एवं इस्तीफा देने का रिकॉर्ड बनाया.

उन्होंने सबसे पहले वर्ष  मार्च 2000 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

इसके बाद  नवम्बर 2005, नवम्बर 2010, फरवरी 2015, नवम्बर 2015  और जुलाई 2017 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 

उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. सबसे पहले मार्च 2000 में बहुमत साबित करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था.

इसके बाद मई 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद इस्तीफा देकर जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था.

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को एक दिन के लिए विधान सभा का विशेष सत्र बुलाया गया है.

सत्र का एकमात्र एजेंडा है विश्वासमत.

समय लाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment