योग दिवस को नीतीश ने बताया पब्लिसिटी स्टंट, कहा बिहार नहीं लेगा भाग

Last Updated 20 Jun 2017 09:49:42 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एनडीए सरकार की तैयारियों को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है.


(फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एनडीए सरकार की तैयारियों को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है.

नीतिश ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि योग केवल उसी दिवस पर करने की चीज नहीं बल्कि रोज करने की चीज है लिहाजा इसे राजनीतिक चर्चा का विषय नहीं बनाया जाना चाहिए.

उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि योग से भी कुछ लोग वोट का भोग देख रहे हैं.

उतना ही नहीं नीतीश ने कहा कि मैं योग के खिलाफ नहीं हूं लेकिन यह सब पब्लिसिटी स्टंट है.जो मुझे पसंद नहीं है.मैं भी योग करता हूं लेकिन उसका प्रचार नहीं करता.

उन्होंने साफ किया कि बिहार सरकार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा नहीं लेगी क्योंकि वो प्रचार में विश्वास नहीं रखते. नीतीश ने साथ ही ये भी कहा कि योग का प्रचार करना बुरी बात नहीं अच्छी बात है लेकिन मैं दिखावे के खिलाफ हूं.

उन्होंने योग को लेकर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सब चाजों को राजनीतिक चर्चा का मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि योग करने वाले लोग सभी समुदाय के हैं और विभिन्न देशों के भी.

नेहा अवस्थी/समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment