Video: मुजफ्फरपुर में खसरा का टीका पड़ने के बाद दो बच्चो की मौत, 12 से अधिक बीमार

Last Updated 06 May 2017 10:27:45 AM IST

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में खसरा का टीका पड़ने के बाद दो बच्चों की मौत हो गयी और 12 से अधिक बच्चे गंभीर रुप से बीमार हो गये हैं .




(फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पटोरी गांव में कल शाम बच्चों को खसरा का टीका लगाया गया था जिसके बाद 12 से अधिक बच्चों की स्थिति गंभीर हो गयी. इन बच्चों में से राजाबाबू दास का पुत्र रंजीत दास (नौ माह) और गनौर सहनी का पुत्र सोनू कुमार (डेढ़ वषर्) की कल रात मौत हो गयी.
         
सूत्रों ने बताया कि अंशु कुमार (एक वर्ष) , दीपक (नौ माह), रोहित (दो माह), पुनीता (पांच माह), निशा (सात माह) अंशु कुमारी (नौ माह), कुसुम कुमारी (छह माह) और मनीष (तीन माह) को गंभीर स्थिति में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेजा गया है. इसके अलावा कुछ बच्चें अभी गांव में ही हैं जिन्हें भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
         

इसबीच सिविल सर्जन ललिता सिंह ने बताया कि दो बच्चों की मौत होने और कई के बीमार होने के बाद प्रभावित गांव और एसकेएमसीएच में मेडिकल की अलग-अलग टीम भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद ही इसपर कुछ कहा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो:

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment