बिहार : कनीय अभियंता 40,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Last Updated 27 Apr 2017 08:50:28 PM IST

बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने गया जिला के टेकारी प्रशाखा प्रमण्डल के परैया में पदस्थ ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता नवलेश प्रसाद सिंह को एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 40,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.


(फाइल फोटो)

पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और गया जिला के चेरकी थाना क्षेत्र निवासी राघवेन्द्र नारायण यादव शिकायत दर्ज करायी थी कि नवलेश प्रसाद सिंह द्वारा विपत्र का भुगतान करने के एवज उनसे चालीस हजार रुपया रिश्वत के तौर पर मांग की जा रही है.



राघवेन्द्र नारायण यादव की शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाये जाने पर पुलिस उपाधिक्षक गोपाल पासवान के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने नवलेश प्रसाद सिंह को नवलेश को राघवेन्द्र 40,000 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए गया शहर ए पी कालोनी स्थित कनीय अभियंता के किराये के मकान में रंगे हाथ गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment