बिहार: सोनपुर में शुरू हुआ ‘हैपिनेस जंक्शन’

Last Updated 19 Oct 2016 09:11:09 AM IST

पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के सोनपुर रेलवे स्टेशन पर ‘हैपिनेस जंक्शन’ की शुरआत की गयी, जहां प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों के लिए किताबों और विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराये गये हैं.


(फाइल फोटो)

ईसीआर के एक बयान के अनुसार पढ़ने के लिए निर्धारित स्थान पर जर्नलों के अलावा किताबों का समृद्ध संग्रह है. बच्चों के लिए ‘किड्स जोन’ बनाया गया है जहां छोटे बच्चों के लिए विभिन्न तरह के खिलौनों की व्यवस्था की गयी है. साथ-ही-साथ टीवी का प्रबंध भी किया गया है.
   
इसमें साथ ही कहा गया है कि इस पहल के तहत सक्षम लोग कपड़ों जैसे सामान भी दान में दे सकते हैं, जिनका उपयोग जरूरतमंदों द्वारा किया जा सकेगा.


   
सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक :डीआरएम: मनोज कुमार अग्रवाल ने मंगलवार ‘हैपिनेस जंक्शन’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह सभी रेल खंडों में अपनी तरह की अनूठी पहल है.
   
उन्होंने कहा कि इस तरह की सुविधाओं की शुरआत मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी की जायेगी.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment