बिहार: जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 2 दिवसीय बैठक राजगीर में होगी

Last Updated 15 Oct 2016 12:45:00 PM IST

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक नालंदा जिले के राजगीर में शुरू होगी.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

यह बैठक रविवार को होगी जिसकी बैठक में देश के 23 राज्यों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है.

बैठक के पहले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्विरोध पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर मुहर लगेगी. राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन परिसर में दो दिनों की बैठक के अंतिम दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नीतीश कुमार का खुले सत्र में भाषण होगा.

मुख्यमंत्री को पार्टी की कमान सौंपे जाने के बाद जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. नीतीश के मौजूदा कार्यकाल में अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव और वर्ष 2019 में लोकसभा के चुनाव होने हैं.

इस नाते बैठक में पार्टी की भविष्य की रणनीति पर विचार होगा. साथ ही राजनीतिक, आर्थिक और सांगठनिक प्रस्ताव पास किए जाएंगे.

पार्टी महासचिव के. सी. त्यागी ने बताया कि इस बैठक में देश के 23 राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे.

बैठक में नीतीश के साथ ही पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, प्रदेश जदयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह सहित पार्टी के सांसद व विधायक भी भाग लेंगे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment