औरंगाबाद में शिक्षक की हत्या के विरोध में सड़क जाम, पथराव

Last Updated 24 Sep 2016 11:38:42 AM IST

बिहार में औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक शिक्षक की हुई हत्या के विरोध में शनिवार उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव किया.


(फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात शहर के धर्मशाला मोड़ स्थित एक मंदिर के निकट खड़े डीएवी के शिक्षक कमला कांत चौबे उर्फ कज्जू (30) की अजित सिंह ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

पुलिस के अनुसार शिक्षक का भाई और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान निशिकांत चौबे का  शुक्रवार को अजित के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में अजित के खिलाफ संबंधित थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.

घटना के बाद से आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

इसबीच हत्या के विरोध में उग्र लोगों ने शनिवार सुबह से धर्मशाला मोड़ के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ 02 को जाम कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तब उग्र लोगों ने पथराव कर दिया. स्थिति को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है.







 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment