बिहार : इंजीनियर हत्याकांड में पांच को उम्रकैद

Last Updated 01 Sep 2016 06:34:57 AM IST

शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र के केमरा गांव में 15 साल पहले सिंचाई विभाग के एक सहायक अभियंता आंनदी सिंह की दिन दहाड़े गोली मारकर की गई हत्या के मामले में न्यायालय ने बुधवार को पांच अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है.


बिहार में इंजीनियर हत्याकांड में पांच को उम्रकैद

सभी अभियुक्तों को 25-25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार पाण्डेय ने फैसला सुनाया. अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने बहस में भाग लिया. 

तीन अभियुक्त उदय सिंह, रमेश सिंह तथा चन्द्रशेखर सिंह सजा सुनाने के दौरान मौजूद थे. सजा सुनाये जाने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

दो फरार अभियुक्तों सुरेन्द्र सिंह एवं कौशलेन्द्र कुमार को न्यायालय ने भगोड़ा घोषित करते हुए गिरफ्तार करने का निर्देश पुलिस को दिया है.

मालूम हो कि वर्ष 2002 में सिंचाई विभाग, मुजफ्फरपुर में पदस्थापित सहायक अभियंता आंनदी सिंह की हत्या गांव में बदमाशों ने कर दी थी.

इस हत्याकांड में कुल आठ नामजद अभियुक्तों में तीन गुज्जा सिंह, मनोज सिंह तथा सुनील कुमार को न्यायालय द्वारा पूर्व मे ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment