बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा घोटाले का सरगना गिरफ्तार

Last Updated 10 Aug 2016 09:46:09 AM IST

पश्चिम बंगाल सीआईडी एवं बिहार पुलिस के एक संयुक्त दल ने बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा घोटाले से जुड़े रैकेट के सरगना को गिरफ्तार कर लिया.


फाइल फोटो

इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों से मिली सूचना के आधार पर संयुक्त दल ने दक्षिण 24 परगना जिले के जिनजिनजिराबाजार इलाके के विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया जो फरार था.
   
डीआईजी सीआईडी (आपरेशंस) दिलीप अदक के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का क्लर्क एवं स्टोरकीपर कुमार इस पूरे गिरोह का प्रभारी था.
    
अदक ने कहा, ‘वह उत्तर पुस्तिका बदलने के लिए हर छात्र से पांच से 10 लाख रूपए लेता था.’

जानकारी के मुताबिक, पटना एसआइटी को पता चला कि वह कोलकाता में है. इस पर बंगाल की सीआइडी की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया. उसे बिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पुलिस फिलहाल पूछताछ में जुटी है। पूछताछ के बाद कई और खुलासे होने की संभावना है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment